100+ याद शायरी | Yaad Bhari Shayari in Hindi With Images

याद शायरी  : Find the heart touching emotions of remembrance yaad shayari​ in hindi, impress your love by sending these yaad shayari to boyfriend or girlfriend, In this post you can also download the  sad or romantic yaad shayari in hindi me.

Yaad Shayari | Teri yaad | Koi Yaad Nahi Karta | Yaad karne wali Shayari

 

yaad shayari image in hindi
Yaad shayari in hindi

 

 

Yaad Shayari In Hindi

तेरी याद🙂 क्या आई हम जग से बेगाने हो गए
सारी दुनिया 🌎  में मशहूर हमारे प्यार के अफसाने हो गए
उन्हें क्या पता कि तुमसे मिले हमें ज़माने हो गए 😍

तोड़ दो न वो क़सम जो खाई है,
कभी कभी याद🙂 करलेने मैं क्या बुराई है,
याद🙂 आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
दिल💜 में जगा अपने ऐसी जो बनाई है.😍

पहले कभी यादे में तन्हाई न थी,
कभि दिल💜 पे मदहोशी छाई न थी,
जाने क्या असर कर गयी आपकी बातें,
वार्ना इस तरह कभी याद🙂 किसी की आयी 😍 न थी।

सोना चाहता हू😣 पर नींद नहीं आती.
बदल-बदल के करवटे तेरी याद🙂 में यु ही रात गुज़र जाती हैं !!

नजरें उन्हें देखना चाहे तो आँखों 😳  का क्या कसूर,
हर पल याद🙂 उनकी आये तो साँसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने उनके ही 😍आये तो हमारा क्या कसूर।

ज़माने से नहीं तो तन्हाई से डरता हूँ,
प्यार से  💘  नहीं तो रुसवाई से डरता हूँ,
मिलने की उमंग बहोत होती है दिल💜 में,
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई😣 से डरता हूँ..

आँखे खोलू तो चेहरा सामने तुम्हारा हो,
बंद करू तो 😥 सपना तुम्हारा हो,
मर जाऊ तो भी कोई गम नही,
अगर खफन के बदले 💜 आँचल तुम्हारा हो!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट  💘  के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो 😥 पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ 😥 जाने से।

कुछ इस तरह से बिछड़े है तुमसे, कि
याद🙂 रह गई हैं, जहन में,
फिर भी इश्क तुमसे है

नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है,
अब मुझे किसी  💘  और का इंतज़ार 😔  नहीं है,
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा,
तुम ये न 💜 समझना कि तुमसे प्यार नहीं है..

Yaad Shayari in hindi for boyfriend

कश्तियां दरिया में डूब कर
दरिया 💜 पार कर गई
हम तेरे प्यार में डूबे और
मेरी ज़िन्दगी 👭  तेरी याद🙂 बन गई

तेरे इंतजार 💔में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये👰 बैठे हैं,
तू एक नज़र💖 हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।

कुछ आँसू होते हैं जो 😛बहते नहीं,
लोग अपने प्यार के बिना रहते नहीं,
हम जानते हैं 💖आपको भी आती है💔 हमारी याद🙂,
पर जाने क्यों आप हमसे कहते नहीं..

जितना 👰भी हो ग़म, हम इश्क़ बेशुमार करते हैं,,
आप पल दो पल की बात करते हैं,💖
लोग दो दिन के इश्क़ में उम्र गुज़ार देते हैं

रह ना पायेगे भुला केदेख लो,
यकीन न ☝️आये तो आजमा😥 के देख👀 लो,
हर जगह🌏 महसूस होगी तेरी कमी,😡
मेरी महफ़िल👑 को कितना भी सजा😣 के देख लो !!

याद🙂 करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे  💘  मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी..

Yaad shayari in hindi 140

हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
याद🙂😔  के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.

तू हो ना सका मेरा हमेशा के लिए
किस्मत नहीं थी मेरी तुझे पाने के लिए
पर तेरा प्यार मिला और
तेरी याद🙂 का तोहफा काफी है
मेरे लिए, मेरी ज़िन्दगी 👭  काटने के लिए

हम तो वो है जो गुस्सा😣 भी करते है
और प्यार😍 भी करते हैं,
लेकिन तेरे बिना रह नहीं सकते और
जो भी करते है सिर्फ 💌तेरे लिए ही करते हैं !!

वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत  💖  नहीं,
वो मोहब्बत  💖  ही क्या जिसमें याद🙂 नहीं,
वो याद🙂ें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।

क्या करे जब किसी की याद🙂 आये,
हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार 😔  में उसके,
इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये..

अब आते भी हैं आंसू, तो बहाते नहीं हैं
ग़म को समेट कर, वज़ह छुपाते नहीं
याद🙂 कुछ इस तरह आती हैं तेरी की,
सहन करके भी, अब ग़म बताते नहीं

कोई लम्हा इस कदर याद🙂 आता है,
बीटा हुआ कल नज़र आता है,
याद🙂 साथ रहती है याद🙂 आने के लिये,
वक्त लेके सब कुछ गुजर जाता है।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के  💘  आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ 😥 जाने से।

आँखों 😳  में कुछ अरमान दिया करते हैं,
हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं,
इतनी बार आप साँस भी न लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद🙂 किया करते हैं

एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद🙂 ने रुला दिया

Yaad karne wali shayari

तेरी याद🙂 का जहर फैल गया है दिल💜 में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में.

उजाले अपनी याद🙂 😔  के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

घड़ी के कांटे धीमे चलने लगी है
शायद तेरी याद🙂 😔  के आने का वक्त हो गया
हर चीज समेट लिया मैंने
क्यूंकि अब तुझमें खोने का वक्त हो गया

वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता

चाँद🌙 के बिना अँधेरी रात रह जाती है,
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है,
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,
वक़्त निकल जाता है और याद🙂 रह जाती है.

याद🙂 आती हैं याद🙂 जाती हैं,
कभी खुशियाँ कभी गम लाती हैं,
शिकवा ना करो जिंदगी से,
आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद🙂 कहलाती है।

याद🙂 करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल💜 डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया 🌎  की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

दिल💜 चाहे तुझे जितनी शिद्दत से इश्क़ कर ले
जीना तो तेरी याद🙂 के सहारे ही है

तुम्हारी याद🙂 के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद🙂 करने लगते हैं

याद🙂😔  से दिल💜 भरता नहीं,
दिल💜 से याद🙂 निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है,
आपको याद🙂 किये बिना…
दिल💜 को चैन मिलता नहीं।

Teri Yaad shayari 2 lines

तेरी याद🙂  भी बचपन के खिलौने जैसी 👆 है
तन्हा 🙁 होता हूँ तो लेकर बैठ जाता 👌 हूँ |

कभी याद🙂 आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.

तुम लोगों की कमी अधूरी याद🙂 सी लगती है
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार सी लगती है

न जाने क्यूँ, जिन्दगी काँटें की तरह चुभ रही हैं,
तेरी हर एक बात आज बहुत याद🙂 आ रही हैं.

एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी याद🙂ें हैं जो चुप रहती नहीं.

उजाले अपनी याद🙂 😔  के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

फेरों ना निगाहें हम चले जायेंगे,
लेकिन याद🙂 रखना हम बहुत याद🙂 आयेंगे.

बेचैन इस कदर था, सोया न रात भर,
पलकों से लिख रहा था, तेरा नाम चाँद🌙 पर.

जैसे चाँद🌙 से दूर सितारे 🌟 हैं,
वैसे ही हम🙁 तेरी याद🙂 के मारे🤕🤧 हैं !!

दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद🙂 आते है.

मोहब्बत  💖  का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं,,
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,
तेरे खत, तेरी याद🙂 हमेशा सलामत रखता हूं

हक मोहब्बत  💖  ❤️का  मुझे जताना नहींआता,
वरना आज तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे होते !!

तू तोड़ दे 😍 वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद🙂 करने में क्या बुराई है

Yaad Shayari In English Hindi Font

Aaj Teri Yaad 😔  Ko Seene Se Laga Kar Roye,
Apne Khwabon Mein Tujhe Paas Bulake Roye,
Hazaron Baar Pukara 💖 Tujhe Tanhaiyon Mein,
Aur Har Baar Tujhe Paas Na Paa Kar Roye.

Kabhi Na Kabhi To Aayegi Unko Yaad 😔  Hamari,
Kya Hua Aaj Jo Humko Woh Bhulaye 💖 Baithe Hain,
Jis Din Jis 💖 Pal Bhi Aaoge Dekhoge Sanam,
Hum To Aapki Raahon Mein Palkein 🙂 Bichhaye Baithe Hain.

Shaam hote hi yeh dil 💖 udas hota hain,
Sapno 🙂 ke siva kuchh na pass hota hai,
Aap ko bahut yaad 😔  karte hain hum,
Yado ka har lmha mere liye khas hota hai

Har sagar ke do kinare hote hai,
Kuch log jaan se bhi pyare hote hai,
Ye zaruri💖 nahi ke har koi pass ho,
Kyunki zindagi mein yaad 😔 oo..
Ke bhi sahare hote hai.

Aisi Koi Raat Nahi Aayi Jeevan Mein,
Teri Yaad 😔  Jab Seene Se Lagaata Nahi,
Bas Itni Khud Se Hai Sikayat Mujhko,
Kyu Duniya Ko Chhod Main 🙂 Jata Nahi.

Beete pal wapas la nahi sakte,
Sukhe phool wapas  💖 khila nahi sakte,
Kabhi kabhi lagta hai aap hamein bhul gaye,
par dil 💖 kehta hai k aap hamein bhula nahi sakte.

Main Is Liye Chhod Aaya Tha Woh Tera Sahar,
Ki Shayad Teri Yaad 😔  Na Fir Aayengi Mujh Ko,
Magar Kya Maalum Tha Ki Aisa Bhi 🙂 Hoga Kabhi,
Pahle Se Bhi Jyada Yeh Tadpayengi Mujhko.

Unn phoolon se dosti kya karoge,
Jo ek din murjha jayenge,
Karna hai dosti to hum jaise kaanton se karo,
Jo ek baar chubhe toh baar-baar yaad 😔  ayenge.

Unn phoolon se dosti kya karoge,
Jo ek din 🙂 murjha jayenge,
Karna hai dosti 💖 to hum jaise kaanton se karo,
Jo ek baar chubhe toh baar-baar yaad 😔  ayenge.

Aaj unhe fursat nahi humse baat karne ki,
Ye zindagi gujar  gayi unki fariyaad 😔  kar k,
Wo aaye 💖 humari mout pe, 😍 to keh dena,
Abhi soye hai aapko yaad 😔  kar k. 😊😊

Aasuon ki bunde hai ya ankhon ki nami hain,
Na upar aasma 🙂 hai na niche zamee hain,
Ye kaisa mod hai zindagi ka,
Uski hi zarurat hai aur uski hi kami hain!

Kadmo Ki Doori Se Dilon Ke Fansle Nahi Badhte,
Door Hone Se Dil 💖 Ke Ehsaas Nahi Marte,
Kuch Kadmon Ka 💖 Fansla Hi  🙂 Sahi Hamare Beech,
Lekin Aisa Koi Pal Nahi Jab Hum Aapko Yaad 😔  Nahi Karte!

Iss dil 💖 ko kisi ki aas rehti hai,
Nigaah ko kisi soorat ki pyaas rehti hai,
Tere bina zindagi 🙂 mein kami toh nahi,
Phir bhi tere bina zindagi udhaas rehti hai

 

Shayari on yaad

हो सके तो हमारी याद🙂 साथ रखना,
दोस्ति का इतना तो एहसास पास रखना,
आप कि दुआओं से मिलेगी खुशिया मुझे,
ये सोच कर हर दुआ में मुझे याद🙂 रखना।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ 😥 जाने से।

तुम ने किया न याद🙂 कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद🙂 में सब कुछ भुला दिया

बेताब से रहते हैं तेरी याद🙂 में अक्सर,
रात भर नहीं सोते तेरी याद🙂 में अक्सर,
बेदर्द जमाने का बहाना सा बना कर,
हम टूट के रोते हैं तेरी याद🙂 में अक्सर।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत  💖  नहीं,
वो मोहब्बत  💖  ही क्या जिसमें याद🙂ें नहीं,
वो याद🙂ें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।

Shayari On Yaad In Hindi

वक्त की आंच में पत्थर भी पिधल जाते हैं,
खुशी के लम्हे ग़म में बदल जाते हैं,
कौन करता है याद🙂 किसी को,
वक्त के साथ खयालात भी बदल जाते हैं।

एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों 🙂 की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद🙂 ने रुला दिया।

इस दिल💜 को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..

Jamane se nahi to tanhai se darta hu,
Pyar se nahi 🙂 to ruswai se darta hu,
Milne ki umang bahot hoti hai dil 💖 me,
Lekin milne ke baad teri judai se darta hu.

जिस दिन जिस पल भी आओगे देखोगे सनम,
हम तो आपकी राहों में पलकें बिछाए बैठे हैं.

ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या रात नही होती,
सब अधूरा सा लगता हैं जब तुमसे बात नही होती…

याद🙂 😔  से दिल💜 भरता नहीं,
दिल💜 से याद🙂 निकलती नहीं,
यह कैसी कशमकश है,
आपको याद🙂 किये बिना…
दिल💜 को चैन मिलता नहीं।

जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है,
हम ने उधास रेहने कि आदत बना ली है
हर दिन हर रत गुज़रता हे तेरी याद🙂 में,
तेरी याद🙂 में हम ने अपनी एबादत बना ली है।

Unhe hamari yaad nahi aati shayari

चलो, अब बस करो
तेरी याद🙂 में बहुत जी लिया
अब तो मुलाकात का
कोई इंतजाम करो

आज भीगी है पलके किसी की याद🙂 में,
आकाश भी सिमट गया हैं अपने आप में,
ओस की बूँद ऐसी गिरी है ज़मीन पर,
मानो चाँद🌙 भी रोया हो उनकी याद🙂 में।

आदत है जो कभी जाती नही,
वो हमें भूल गये उन्हें हमारी याद🙂 आती नही.

आंसू की बुँदे हैं या आँखों 😳  में नमी हैं !
न ऊपर आसमान हैं न निचे जमीन हैं !
ये कैसा मोड़ हैं जिंदगी का…..
आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी हैं…!

तेरी याद🙂 😔  की दुनिया 🌎  में बहुत महफूज रहते हैं,
जहां न कुछ खोने का डर है न अब कुछ पाने की तमन्ना।

अगर जवाब दोगे तो बात करेंगे,
नही दोगे तो इंतज़ार 😔  करेंगे,
दोस्ति कि है आपसे इसलिए मरते दम तक,
आप को हर पल युही याद🙂 करेंगे।

जो नजरो का हुआ मिलना लब तेरे भी मुस्कुराये थे,
ईश्क के हर जूर्म में मेरे तेरी मोहोब्बत के साये थे,
मेरी हर रात में सजनी तेरी सेजो के साये थे,
रात को ख्वाब में मेरे ख्वाब तेरे मिलने आये थे।

कुछ दिल💜 में, कुछ कागजों पर किस्से आबाद रहे,
कैसे भूले उन्हें, जो हर धडकन में याद🙂 रहे।

सारी दुनिया 🌎  एक तरफ हो जाए
मगर तेरी याद🙂 दिल💜 से ना जाए
मेरे लिए ये आखिरी काम कर दो
अपनी याद🙂 😔  से हमें मुक्त कर दो

कलाई पर घड़ी बांध लेने से वक्त नहीं थमता,
उसे जीना पड़ता है, ताकि लम्हा याद🙂ो मै कैद हो जाये।

दो कदम का फासला उम्र भर तय ना हो पाया,
वक्त के कगार पर खड़ा रिश्ता कभी जुड़ ना पाया.

ज़िन्दगी 👭  के सफ़र में
हर पल साथ हो तुम
तेरी याद🙂 के जरिए
हर पल पास हो तुम

 

Teri yaad shayari hindi,

आज ये कैसी उदासी छाई है,
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई😣 है,
टूट के रोया है फिर मेरा दिल💜,
जाने आज किसकी याद🙂 आयी है।

दर्द में डूबे गीत की ताल लिख रहे हैं
तेरी याद🙂 में डूबे हम कलम से शायरी नहीं
अपने दिल💜 का हाल लिख रहे हैं

दूर है तुझसे कोई गम नहीं
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं
मुलाकात नहीं हुआ तो किया हुआ तुमसे
तेरी याद🙂 कोई मुलाकात से कम नहीं

एहसास मिटा तलाश मिटी,
मिट गई उम्मीदें भी सब मिट गया
पर जो ना मिट सका वो है याद🙂ें तेरी

तेरी आँख में जो नमी सी छाई है,
ओ मेरे दूर होने 😆 कि एकलौती गवाही है,
याद🙂 इतना न किया करो हुमे,
हीच्की ले ले कर मेरी जान पे बन जाती है।

बूंदे बारिश की यूँ ज़मी पे आने लगी,
सोंधी सी महक माटी की जगाने लगी,
हवाओ में भी जैसे मस्ती छाने लगी,
वैसे ही हमें भी आपकी याद🙂 आने लगी।

Shayari dosti ki yaad

ना शिकवा किसी का
ना फ़रियाद🙂 किसी की,
एहसास मिटा और मिटी उम्मीदें,
सब मिटा पर ना मिटी याद🙂 किसी की.

कभी न कभी तो आएगी उनको याद🙂 हमारी,
क्या हुआ आज जो हमको वह भुलाए बैठे हैं,

ये कसमें ये रस्में ये ज़माने का डर,
रुलाएगी मुझे बहुत तेरी याद🙂 उमर भर।

याद🙂 अच्छी हो तो मुस्कुराहट लाती हैं,
और याद🙂 बुरी हो तो आँखें नम कर जाती हैं.

इंतज़ार 😔  रहता है हर शाम तेरा,
राते कटती है लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैग़ाम तेरा !

एक सिल – सिले की उम्मीद थी जिनसे,
बही फासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यू वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये..

Dil 💖 Nahi Lagta Aapko Dekhe Bina,
Dil 💖 Nahi Lagta Aapke Bare Mein Soche Bina,
Aankhen Bhar Aati Hain Ye Soch Kar,
Ki Kis Haal Mein Honge Aap Humare Bina….

रात में जब चाँद🌙 नजर आता हैं तो याद🙂 आ जाती हैं,
तुझसे मिलने की लब पर फ़रियाद🙂 आ जाती हैं.

मजबूरी में नहीं दिल💜 करे तो याद🙂 करना,
दुनिया 🌎  से फुर्सत  👭  मिले तो याद🙂 करना,
दुआ है ज़माने की हर ख़ुशी मिले आपको,
फिर भी आँख भर आये तो याद🙂 करना।

Yaadon Ki Keemat Wo Kya Jaane,
Jo Khud Yaadon 😍 Ko Mita Diya Karte Hain,
Yaado Ka Matlab To Unse Poocho Jo,
Sirf Yaadon Ke Sahare He Jiya Karte Hain..

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी याद🙂 कसम से कमाल की होती हैं.

क्यों कोई मेरा इंतज़ार 😔  करेगा,
अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा,
हम कौन सा किसी के लिए ख़ास हैं,
क्या सोच कर कोई हमें याद🙂 करेगा।

Naa Wo Aa Sakey Naa Hum Ja Sakey
Na Dard Dil 💖 Ka Hum Kisi Ko Suna Sakey
Bas Khamosh Baithey Hain Unki Yaadon Mein
Na Usne Yaad  👭 Kiya Na Hum Bhula Sakey

Band Rakhte Hain Juban Lab Khola Nahi Karte,
Chand Ke Samne Sitare Bola Nahi Karte,
Bahut Yaad Karte Hain Hum Aapko Lekin,
Apna Ye Raaz Hothon Se Khola Nahi Karte

बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,
फिर भी वो मेरा दिल💜 दुखाता है,
सब के लिए वक्त है उसके पास,
बस मुझसे ही दूरियां बनाता है..

साथ हमारा चाहे पल भर का सही,
पर वो पल ऐसे जैसे कोई कल नहीं,
न हो ज़िन्दगी में शायद फिर मिलना हमारा,
पर महकती रहेंगी तुम्हारी याद🙂ें हमारे संग यूँ ही।

Har sagar ke do kinare hote hai,
Kuch log jaan se bhi pyare hote hai,
Ye zaruri nahi😍 ke har koi pass ho,
Kyunki zindagi mein yaadoo..
Ke bhi sahare hote hai.

Kisne Kaha Aapki 👭  Yaad Nahi Aati
Bina 😍 Yaad Kiye Koi Raat Nahi Jaati
Waqt Badal Jata Hai, Aadat Nahi Jaati
Aap Khas Ho, Ye Baat Har Baar To Kahi Nahi Jaati

खुल जाता हैं तेरी याद🙂ों 😔  का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती हैं.

Aap Bhulkar Dekho Hum Phir Bhi Yaad Aayeinge
Aapke Chahne Walon Mein Aapko Hum He Nazar Aayeinge
Aap Thak Jaaoge 👭  Pe Pe Kar Paani
Par Hum Hichki Bankar Aapko Yaad Aayeinge.

तुझे याद🙂 करना न करना अब मेरे बस में कहाँ..
दिल💜 को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..

Aarzoo Honi Chahiye Kisi Ko Yaad Karne Ki
Lamhe To Apne Aap  👭  Mil Jaate Hain
Kaun Puchta Hai Pinjare Mein Band Parindo Ko
Yaad Wahi Aate Hain Jo Udd Jaate Hain….

अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद🙂 करने का बहाना ढूंढ लेते हैं.

ऐ खत जा उनके हाथों को चूम ले,
जब वो पढ़े तो 👭  उनके होंठों को चूम ले,
खुदा ना करे वो फाड़ भी डाले..
तो गिरते गिरते उनके कदमों को चूम ले।

सोचा याद🙂 न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको,
पर चोट लगेगी उनको तो 😍 दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।

​तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर  👭 बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ।

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल💜 के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है हर रात उनकी याद🙂 में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार 😔  होगा

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर 👭  होता है,
दिल💜 टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही 😍 अपने से दूर होता है,
दिल💜 टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

रात क्या हुयी रौशनी को भूल गये,
चाँद🌙 😍 क्या निकला सूरज 👭  को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो क्या आप हमे याद🙂 करना भूल गये.